करोड़ों में बने छात्रावास हो रहे खंडहर : दो साल से बनकर तैयार खड़े हैं भवन... फिर क्यों पड़े हैं खाली... जानिए...

कुश अग्रवाल-पलारी। बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड में तहसील कार्यालय के पीछे आदिम जाति और जन जाति के छात्र-छात्राओं की अच्छी शिक्षा व्यवस्था और उनके उत्थान को लेकर शासन द्वारा तीन हॉस्टलों का निर्माण किया गया है, पर आज दो वर्ष बीत जाने के बाद भी यह पीडब्ल्यूडी द्वारा आदिम जाति विभाग को हेंड ओव्हर नहीं किया गया है। बिना रख रखाव के नवनिर्मित छात्रावास भवन खंडों में तब्दील हो रहे हैं।
करोड़ों की लागत से बने छात्रावास भवन
बता दें कि नवनिर्मित छात्रावास करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई है और बड़ी संख्या में यहां दूर-दराज से आये हुए छात्र-छात्रएं आज भी किराये के हॉस्टल में रहने को मजबूर हैं। लेकिन बने बनाए छात्रावास खंडहर होने लगे हैं। देखिये वीडियो में, पलारी स्थित आदिम जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए बने छात्रावास के हालात.....
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS