शासकीय जमीन पर चल रहा था होटल : प्रशासन ने कई बार दिया नोटिस...नहीं हटाया होटल तो राजस्व अमला और पुलिस ने की कार्यवाही

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम- छत्तीसगढ़ के बतौली क्षेत्र के शांतिपारा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बस स्टैंड पर ही स्थित सालों से संचालित हो रहे होटल को राजस्व विभाग ने हटा दिया है। दरअसल, यह होसल शासकीय जमीन पर संचालित था। कई बार इस संबंध में शिकायतें राजस्व विभाग को मिली थी, इसके बाद नोटिस भी जारी कर दिया गया था। तहसीलदार कोर्ट में इस मामले की पेशी भी हुई थी। आखिरकार बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी जब होटल मालिक ने होटल नहीं हटाया तो राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दी।
3 लोगों को किया था नोटिस जारी...
तहसीलदार ऐसी यादव ने बताया कि, होटल मालिक कलम साय के अलावा पास में ही संचालित गुमटी संचालक मदन और नाई अखे राम को भी अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया था। इन तीनों में से अखे राम ने तो अपनी दुकान हटा ली है। मदन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। होटल मालिक कलम साय ने अब तक प्रशासन की नहीं सुनी थी।
कोर्ट में चल रहा था प्रकरण...
आपको बता दें, शासकीय जमीन पर संचालित होटल को हटाने के लिए कोर्ट में प्रकरण चल रहा था। अंतिम कार्रवाई में होटल को हटाने की बात कही गई थी। इसके बावजूद होटल मालिक ने नहीं हटाया, तब जाकर राजस्व विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी। इसी संदर्भ में तहसीलदार ने बताया कि, होटल में गैर कानूनी तरीके से बिजली कनेक्शन भी जोड़ा गया था। जिसके संबंध में जुर्माने की कार्रवाई विद्युत विभाग करेगा। तहसीलदार ने बताया कि, होटल के संचालन से बगल में स्थित सामुदायिक शौचालय के अलावा यात्री प्रतीक्षालय भी प्रभावित हो रहा था। पर्याप्त समय देने के बाद भी अतिक्रमण हटाने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई, इसलिए प्रशासकीय स्तर पर यह कार्रवाई की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS