चोरों के निशाने पर सूने मकान: थम नहीं रहा चोरी का सिलसिला, नगदी सहित लाखों के जेवर पार

चोरों के निशाने पर सूने मकान: थम नहीं रहा चोरी का सिलसिला, नगदी सहित लाखों के जेवर पार
X
भांजी की शादी में झारसुगुड़ा (ओडिशा) गए एक परिवार के होश उस वक्त उड़ गए जब लौटने पर उसने अपने घर का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखने पर पता चला की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात नदारत हैं। कहां हुई चोरी जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

दुर्ग। इसे आमलोगों की लापरवाही कहें, पुलिस की निष्क्रियता या चोरों की सक्रियता की पिछले कई दिनों से चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मोहन नगर थाने का है।

मिली में जानकारी के मुताबिक विजय नगर दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाले अशोक यादव (40साल) प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती 5 फरवरी को वे सपरिवार घर में ताला लगाकर अपनी भांजी की शादी में झारसुगुड़ा (ओडिशा) गये थे। उन्हें 9 फरवरी की सुबह पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। बेडरूम जाकर देखा तो वहां रखी अलमारी टूटी हुई थी। अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने नहीं थे।

पहले भी हो चुकी है चोरी

बता दें कि 5 दिन पहले ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी में जाने वाले उनके रिश्तेदार के घर में 1 करोड़ रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। इस चोरी के बारे में भी दुर्ग पुलिस अब तक कोई पता नहीं लगा पाई है।

विवाह समारोह के बीच लाखों पार

पुलगांव थाना अंतर्गत केलाबाडी दुर्ग निवासी अनीता तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 फरवरी को उसकी बेटी अंकिता तिवारी का पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी के पास रायल ग्रीन रिसॉर्ट में विवाह कार्यक्रम था। बारात इंदौर से आई थी। रात्रि में विवाह का कार्यक्रम वहां बने स्टेज में चल रहा था। वहीं पर उन्होंने अपना एक लाल रंग का बैग रखा हुआ था। उस बैग में लिफाफों के अंदर नगद लगभग 5000 रुपए, सोने की 8 अंगूठी, चांदी की 12 पायल, सोने की 5 बाली रखी हुई थी। किसी ने उस बैग को वहां से पार कर दिया।

Tags

Next Story