कितने लोगों को लगा वैक्सीन, कितने बचे ? हाईकोर्ट ने मांगा वैक्सीनेशन स्टेट्स रिपोर्ट

कितने लोगों को लगा वैक्सीन, कितने बचे ? हाईकोर्ट ने मांगा वैक्सीनेशन स्टेट्स रिपोर्ट
X
हाईकोर्ट ने शासन से पूछा है कि- वैक्सीनेशन शुरू होने से लेकर अब तक कितने को लगा वैक्सीन और कितने अब बचे हैं इस जानकारी दें। हाईकोर्ट ने आगामी 13 जुलाई तक वैक्सीनेशन का स्टेट्स रिपोर्ट मांगा है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी दूर करने ग्लोबल टेंडर को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट वकील शैलेंद्र दुबे ने वैक्सीन की कमी पर जनहित याचिका दायर की है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शासन से पूछा है कि- वैक्सीनेशन शुरू होने से लेकर अब तक कितने को लगा वैक्सीन और कितने अब बचे हैं, इसकी जानकारी दें। हाईकोर्ट ने आगामी 13 जुलाई तक वैक्सीनेशन का स्टेट्स रिपोर्ट मांगा है।

हाईकोर्ट के अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे द्वारा दायर की गई जनहित याचिका में कहा गया है कि- अन्य राज्यों के तर्ज पर छत्तीसगढ़ शासन को भी विदेशी वैक्सीन उत्पादकों से सीधे वैक्सीन खरीदने ग्लोबल टेंडर करना चाहिए। राज्य के लोगों को आने वाले तीसरी लहर से बचाने का प्रयास करना चाहिए। यह मामला हाईकोर्ट एक्टिंग चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था।

Tags

Next Story