लॉकडाउन में सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा, महीनों से भूखी महिला और बच्चे की मदद की

लॉकडाउन में सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा, महीनों से भूखी महिला और बच्चे की मदद की
X
बिलासपुर जिले के साथ-साथ नगरीय निकाय को लॉकडाउन किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

कोटा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिलासपुर जिले के साथ-साथ नगरीय निकाय को लॉकडाउन किया गया है, जिसमें कोटा नगर में भी पूर्ण लॉकडाउन हुआ है, जिसकी वजह से सभी दुकाने बंद है। तो वहीं काम काज भी बंद है। जिससे मजदूर वर्ग के रोजी रोटी के लाले पड़ गये हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है।

कोटा नगर में लगे लॉकडाउन में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। इस दौरान बेलगहना से कोटा मुख्य मार्ग पर एक महिला 3 माह के बच्चे के साथ सड़क पर पैदल चल रही थी, जहाँ महिला बच्चे को अपने गोद में लेकर दूसरे हाथ में बैग लेकर जा रही थी। महिला पर पेट्रोलिंग टीम की नजर पड़ी तो गाड़ी को रोककर पूछताछ करने पर महिला ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाते हुए बताया कि वह कोटा के फिरंगी पारा में रहती है। उसके पति कबाडी का काम कर दो वक्त की खाना व भरणपोषण करते हैं, लेकिन जब से कोटा नगर में पूर्ण लॉक डाउन लगा है उसके कारण खाने के लिए घर में कुछ नहीं है। इस वजह से महिला बच्चे को लेकर सड़क में घुम रही है।

इसके बाद कोटा टीम ने उन्हें पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठा कर महिला व दुधमुंहे बच्चे को घर छोड़ कर उनके खाने के लिए सूखा राशन व बच्चे के लिए एक महीने के लिए दूध पाउडर का डिब्बा देकर कोटा थाना प्रभारी के द्वारा मदद की। महिला ने कोटा थाना प्रभारी के द्वारा किये गये मदद के लिए धन्यवाद दिया।

Tags

Next Story