पैर पसार रही मानव तस्करी : परिवार की आर्थिक तंगी का फायदा उठा तस्करों ने लगाई बेटी की बोली

सूरज सिन्हा/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी का मामला धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है। अब तक राज्य के वनांचल क्षेत्रों में ही मानव तस्करी का मामला सामने आता था। अब तस्कर अपना पैर पसार रहे हैं। मानव तस्करी की धमक बेमेतरा जिले तक आ पहुंचा है। इसका ताजा उदाहरण जिले के देवकर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डगनिया में देखने को मिला। यहां परिवार की आर्थिक तंगी का फायदा उठाते हुए नाबालिग युवती की बोली लगाई गई। इतना ही नहीं नाबालिग की मां को बार-बार रुपए बढ़ाकर नाबालिग की सौदेबाजी की गई।
महिला की आर्थिक तंगी का फायदा उठा की सौदेबाजी
दरअसल ग्राम डगनीया निवासी समे बाई सतनामी की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी की सौदेबाजी गांव के ही संतु पटेल और चैनदास सतनामी ने की है। दोनों ने महिला की आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उनकी लड़की के बदले उन्हें 12 से 14 लाख रुपए देने की बात कही। इस पर महिला ने अपनी नाबालिग को साथ भेजने से मना किया तो उन्हें प्रलोभन देने लगा। इसकी जानकारी जब गांव वालों को पडी तो मामला आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने घेरा थाना
अब इस मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना भीम रेजीमेंट ने देवकर चौकी का घेराव किया है। घेराव करने वाले लोगों की मांग है कि आरोपियों के ऊपर मानव तस्करी के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाए, ताकि कोई भी किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी लड़कियों की सौदेबाजी ना कर सके। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS