मर गई मानवता, कोरोना से गई जान तो परिजन गायब, 25 साल की युवती भी लावारिस

मर गई मानवता, कोरोना से गई जान तो परिजन गायब, 25 साल की युवती भी लावारिस
X
कोरोना वायरस केवल लोगों को ही संक्रमित नहीं कर रहा, इंसानियत को भी जैसे संक्रमित रहा है। हाल यह है कि अपनों की मौत के बाद परिजन लाश तक लेने नहीं आ रहे। ऐसा नहीं है कि यह शर्मसार कर देने वाला रवैया केवल उम्रदराज मृतकों के लिए है। 9 लावारिस लाशों में से दो युवा भी हैं। इनमें से एक की उम्र 25 और दूसरे की 38 साल है। निगम ने इनका भी अंतिम संस्कार लावारिश मानते हुए कर दिया।

रायपुर. कोरोना वायरस केवल लोगों को ही संक्रमित नहीं कर रहा, इंसानियत को भी जैसे संक्रमित रहा है। हाल यह है कि अपनों की मौत के बाद परिजन लाश तक लेने नहीं आ रहे। ऐसा नहीं है कि यह शर्मसार कर देने वाला रवैया केवल उम्रदराज मृतकों के लिए है। 9 लावारिस लाशों में से दो युवा भी हैं। इनमें से एक की उम्र 25 और दूसरे की 38 साल है। निगम ने इनका भी अंतिम संस्कार लावारिश मानते हुए कर दिया।

उल्लेखनीय है कि आंबेडकर अस्पताल में एक महीने से ज्यादा समय तक रखी 9 लाशों का रायपुर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया। मृतकों में केवल दो ऐसे थे जिनका सही नाम पते की जानकारी नहीं थी। सात मृतकों ने अपना एड्रेस लिखवाया था, जिसके आधार पर परिजनों को तलाशने का काम किया गया। लेकिन परिजन आगे नहीं आए। आखिर नगर निगम ने सभी को लावारिश मानते हुए अंतिम संस्कार कर दिया।

एक महीने से ज्यादा पतासाजी

जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के अफसरों के मुताबिक जिन लाशों का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया, उन मृतकों की लाश आंबेडकर अस्पताल की मरचुरी में 4, 7, 9, 13 तथा 18 अप्रैल से रखी गई है। जबकी दो अज्ञात लोगों की लाश पहले से लाकर रखी गई थी।

गलत नाम-पता दर्ज कराकर कराया भर्ती

जिम्मेदार अफसरों और पुलिस को आशंका है कि मरीज को भर्ती करते वक्त उनके परिजनों ने गलत नाम,पते के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कराया होगा। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके परिजन उनकी लाश लेने नहीं आए। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराते वक्त ही परिजनों के मन में ऐसा विचार रहा होगा। यही कारण है कि 9 की मौत के बाद कोई हालचाल लेने तक नहीं पहुंचा।

इनकी लाश लेने नहीं पहुंचे परिजन

जिन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। उन लोगों के नामों की सूची जिला प्रशासन ने अंबेडकर अस्पताल के रजिस्टर के आधार पर नगर निगम को सौंपते हुए अंतिम संस्कार कराया। उनके नाम-पता इस प्रकार से है :

रामलाल वस्त्रकार

71 वर्ष - रायपुर

अनुसुईया कहार

25 वर्ष - नवापारा, रायपुर

लुकेश

38 वर्ष - रोहणीपुरम, रायपुर

शकुंतला सोना

65 वर्ष - ओडिशा, कालाहांडी

चांद बी कुरैशी

- 47 वर्ष - संजय नगर, रायपुर

रामकुमार मन्नाडे

- 50 वर्ष - रामनगर, रायपुर

खेमिन ध्रुव

60 वर्ष - रायपुर

दो अज्ञात पुरुष की लाश

जिम्मेदारी निभाई

नगर निगम के कर्मियों ने आंबेडकर अस्पताल के मरचुरी में एक महीने से ज्यादा समय तक रखी नौ लाशों का देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया है। उनके परिजनों का अता पता नहीं था। ऐसे में निगम ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।

-विनय मिश्रा, कमिश्नर जोन-2

Tags

Next Story