Cruelty: मानवता हुई शर्मशार... बुजुर्ग महिला को डंडे से मारकर तोड़ा पैर, देखिए वीडियो- कैसे लात और डंडे बरसाए...

Cruelty: मानवता हुई शर्मशार... बुजुर्ग महिला को डंडे से मारकर तोड़ा पैर, देखिए वीडियो- कैसे लात और डंडे बरसाए...
X
आरोप है कि, आरोपी युवक शिव श्रीवास वहां से गुजर रहा था, महिला ने उसे डंडे से मार दिया। बुजुर्ग महिला की मार से आरोपी युवक इतना क्रुद्ध हो गया की उसने पहले तो बुजुर्ग महिला को धक्का दिया और फिर उसका डंडा उठाकर इतनी जोर से मारा कि, उसका पैर टूट गया। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र (Sarkanda police station)के अंतर्गत मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो निकलकर सामने आया है। जहां इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक युवक द्वारा बुजुर्ग महिला को डंडे से पीटकर उसका पैर तोड़ने का घटनाक्रम दिखाई दे रहा है।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम बिलासपुर जिले(Bilaspur district) के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां एक मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग महिला अक्सर राहगीरों को डंडे से मारती थी। आरोप है कि, आरोपी युवक शिव श्रीवास वहां से गुजर रहा था, महिला ने उसे डंडे से मार दिया। बुजुर्ग महिला की मार से आरोपी युवक इतना क्रुद्ध हो गया की उसने पहले तो बुजुर्ग महिला को धक्का दिया और फिर उसका डंडा उठाकर इतनी जोर से मारा कि, उसका पैर टूट गया। पैर टूटने के बाद बुजुर्ग महिला वहीं रोती-बिलखती रही। जिसे वहां पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने किया आरोपी युवक को गिरफ्तार

इस घटना का वीडियो वहीं पर मौजूद किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मिडिया (social media)पर वायरल कर दिया। जिसके बाद लोगों ने जमकर युवक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बुजुर्ग महिला का अस्पताल में इलाज जारी है।

Tags

Next Story