मानवता शर्मसार : मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ को तालिबानी सजा, हाथ-पैर में बेड़िया बंधे घूम रहा सड़कों पर...देखिये वीडियो

पेंड्रा। पेंड्रा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पेंड्रा मरवाही मुख्यमार्ग के पंडरीखार गांव में आज एक अधेड़ को पैरों में बेड़िया बंधे देख हर आने जाने वाली कि नजर अचनक से रुक गई। दरअसल यह अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जो पेंड्रा से मरवाही को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर पिछले दो दिनों से घूम रहा है। जिसके पैरों में और एक हाँथ में बेड़िया लगी हुई हैं। यह व्यक्ति कहाँ से आया और कौन है। इसके बारे में किसी को जानकारी तो नहीं है। लेकिन किसी मानसिक रोगी को इस तरह से बेड़ियों से जकड़कर छोड़ देना भी सही नहीं है। जिस जगह पर यह व्यक्ति घूम रहा है। वहां के निवासियों ने बताया कि व्यक्ति दो दिन से यही घूम रहा है। लेकिन अभी तक किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की यह व्यक्ति कहाँ का है,और क्यों इसे बेड़ियों से बांधकर एक तरह से तालिबानी सजा दी गई है। पिछले दो दिनों से बेड़ियों में जकड़े यह व्यक्ति पेंड्रा मरवाही मुख्यमार्ग पर घूम रहा है और इसी मार्ग से दिनभर में हजारों लोग गुजरते हैं साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी इसी मार्ग से आना जान करते हैं। लेकिन किसी ने भी इस व्यक्ति के बारे में न तो जानने की कोशिश की और न ही इस व्यक्ति को किसी प्रकार की किसी के द्वारा मदद किया गया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS