CG Politics : कांग्रेस सांसद के घर सैकड़ों करोड़ की नकदी मिली, ओपी बोले- राहुल बताएं... ऐसी और कितनी 'मोहब्बत की दुकान' खोल रखी है...

अमित गुप्ता-रायगढ़। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर को अब लोग कुबेर लोक भी कहने लगे हैं क्योंकि कैश मिलने का सिलसिला अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी में अब तक 225 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद कर चुकी है। रांची में आयकर विभाग के अधिकारी (Income Tax Department officials) शनिवार को 3 बैगों को लेकर साहू के आवास से निकले. कैश को बीजेपी पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। इसी क्रम रायगढ़ से नवनिर्वाचित विधायक ओपी चौधरी ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर तंज कसा है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर मे मिले तीन सौ करोड़ मामले मे रायगढ़ से नवनिर्वाचित विधायक ओपी चौधरी (MLA from Raigarh OP Choudhary) ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस तंज कसते हुए कहा कि, राहुल गांधी जी के मोहब्बत की दुकान की एक फ्रेंचायजी के गल्ले से तीन सौ करोड़ रूपये निकला है। राहुल गांधी जी बताएं कि, पुरे देश मे इस तरह की कितनी दुकान चला रहे है और इसका जवाब राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा, राबर्ट वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे और छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल को देना चाहिएl
कांग्रेस का भ्र्ष्टाचार खुद चलकर जनता के सामने आ रहा है
छत्तीसगढ़ मे भूपेश सरकार पर भ्र्ष्टाचार का बीजेपी आरोप लगा रही थी तो क्या अब सरकार आने पर कोई कार्रवाई होंगी पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि, हम तो आरोप लगा ही रहे थे। लेकिन यहां तो लगातार भ्र्ष्टाचार खुद चलकर सामने आ रहा है। अब तक की कार्यवाही में सैकड़ों करोड़ कैश और सैकड़ो करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त हो चुकी हैl आपने देखा है कि, कांग्रेस के ही पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने चन्दन यादव पर 9 लाख रुपय कैश लेने का आरोप लगाया गया है l
पहले चुनाव जीते तो ईवीएम सही था इस बार फिर कैसे हुआ गलत
श्री चौधरी ने आगे कहा कि, कांग्रेस पूरी तरह से भ्र्ष्टाचार मे डूबी हुई है और बीजेपी मोदी जी के कथन ना खाऊंगा न खाने दूंगा के सिद्धांत पर चल रही है l सीएम भूपेश बघेल के ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाने पर ओपी चौधरी ने कहा कि, पिछले बार चुनाव जीते तो ईवीएम सही था इस बार कांग्रेस का सफाया हो गया तो ईवीएम खराब हैl कांग्रेस को इस आरोप प्रत्यारोप की राजनीति से बाहर आकर जनसरोकार के काम करना चाहिएl
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS