कोरोना के आंकड़े हर जगह दहाई में, कई जिलों में सैकड़ों मरीज, रायपुर में दर्जनों कंटेनमेंट जोन

रायपुर. कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोरोना के आंकड़े अब हर जगह ईकाई से दहाई की ओर बढ़ रहे हैं. कई जिलों में आंकड़े सैंकड़ों में पहुँच चुके हैं. रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. रायपुर में दर्जनों कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके हैं. जहाँ मरीज मिल रहे हैं उस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के पहले ही निर्देश जारी हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में आंकड़ा अब 1273 तक पहुँच चुका है. अकेले रायपुर में एक्टिव केस 301 हैं. रविवार को अकेले रायपुर में ही 90 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग और जांजगीर-चांपा में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिन भर में कोरोना के केवल 15 हजार 978 नमूनों की जांच हुई. इसी दौरान 290 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. बिलासपुर में 52, कोरबा में 40, रायगढ़ में 37 और दुर्ग में 33 मरीजों का पता चला है. अब रायगढ़ में 257, बिलासपुर में 235, दुर्ग में 112, कोरबा में 97 और जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना के 69 एक्टिव केस हो गए हैं.
प्रशासन ने IIT भिलाई के रायपुर स्थित परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. रायपुर के शंकर नगर, भाटागांव, सिंगापुर सिटी, वालफोर्ट सिटी, कमल विहार, डीडी नगर, निमोरा, सड्डू, श्री नगर, सदानंद नगर, संजय नगर, रायपुरा, मोवा, विधायक कॉलोनी, सुंदर नगर, देवेंद्र नगर, सेजबहार, चंगोराभाटा, कचना, स्वर्णभूमि, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी, सिविल लाइंस, वल्लभ नगर, संतोषी नगर, कोटा, पचपेड़ी नाका और सुधर्म जैन विहार में ये केस मिले हैं.
माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. अमलीडीह की पुलिस कॉलोनी में भी एक केस मिला है. रोहिणीपुरम के एक शिक्षण संस्थान में भी दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS