रोजाना सैकड़ों ट्रक अपशिष्ट कर रहे डम्प : कुन्देली में अपशिष्ट डंम्प का विरोध, सीपीआई और आदिवासी महासभा ने किया आंदोलन

पंकज भदौरिया - दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आर्सेलर मित्तल निप्पन कंपनी के खिलाफ सीपीआई और आदिवासी महासभा ने कुन्देली गांव में अपशिष्ट डंम्प के विरोध में जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। महासभा के सदस्य और ग्रामीणों ने कंपनी के समक्ष अलग अलग मांगें भी रखी है।
जानकारी के अनुसार, बैलाडीला लोह अयस्क खदानों में कार्यरत आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील कंपनी द्वारा कामालूर ग्राम पंचायत के कुन्देली गांव में आयरन ओर अपशिष्ट को रोजाना सैकड़ों ट्रक डंम्प किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फर्जी ग्रामसभा कर छल कपट से कंपनी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर किया जा रहा है, जबकि इस सम्बंध में किसी तरह की कोई भी ग्रामसभा पंचायत में नहीं की गई है।


7 स्थानीय मांगों के साथ कंपनी के गेट के सामने बैठे
उक्त आरोप सीपीआई ने कंपनी पर लगाते कहा कि, गांव में डंम्प मटेरियल को वापस कंपनी उठाये। कंपनी द्वारा गांव में सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनाया जाए। वैकल्पिक सड़क बनाकर अपशिष्ट पदार्थों की ढुलाई कंपनी करे। इस तरह की कुल 7 स्थानीय मांगों के साथ यह धरना किरंदुल में कंपनी के गेट के सामने हुआ था। इस रैली धरना कार्यक्रम में सीपीआई जिला प्रभारी साजी, जिला सचिव भीमसेन मण्डावी, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा जिला अध्यक्ष बोमड़ाराम कवासी के साथ मजदूर नेता और कई क्षेत्रीय आदिवासी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS