हुर्रे... बन गए आरक्षक : पासिंग आउट परेड के बाद झूमकर नाचे जवान, देखते ही बनती थी खुशी...

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नए पुलिस कर्मियों के पासिंग आउट परेड पूरा होने पर मंगलवार को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 7वां दीक्षांत समारोह हुआ। इस दौरान सभी पुलिस आरक्षक बहुत खुश थे और जमकर मस्ती भी की है। कार्यक्रम में डीजे भी बज रहा था। परेड के बाद सभी पुलिसकर्मी अलग-अलग गानों में जमकर झूमते नजर आए।
दरअसल मंगलवार को मैनपाट के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 7वां दीक्षांत समारोह हुआ। यह कार्यक्रम करीब साल भर की ट्रेनिंग पूरी करने वाले नए आरक्षकों के लिए किया गया था, जो अब यहां से जाकर ग्राउंड पर ड्यूटी करेंगे। यहां अलग-अलग जिलों के 312 आरक्षकों ने ट्रेनिंग पूरी की है। यहां दीक्षांत परेड का आयोजन भी किया गया था, जिसकी सलामी डीआईजी अजय यादव ने ली। सलामी के बाद मुख्य अतिथि अजय यादव ने परेड का निरीक्षण किया। जिले के एसपी रविकुमार कुर्रे ने नए आरक्षकों को शपथ दिलाई। इसके बाद पीटीएस मैनपाट के अधीक्षक ने नए आरक्षकों के ट्रेनिंग के बारे में आधिकारियों को बताया। इसके अलावा ये भी बताया गया कि ट्रेनिंग के दौरान इन जवानों ने मिलकर शिव मंदिर निर्माण, अंबेडकर गार्डन, टेक्टिकल ग्राउंड, शहीद अगस्तुस गेट और पीटीएस परिसर को सुंदर बनाने का काम किया है। पीटीएस अधीक्षक ने बताया कि इन्हें इस तरह से ट्रेनिंग दी गई है कि ये किसी भी जगह में जब जाकर काम करेंगे, तब पुलिस कर्मियों को आने वाले चुनौतियों का सामना कर सकेंगे। वहीं ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग विषयों में बेहतरीन काम करने वालों को प्रमाण पत्र भी दिया गया है।
वहीं दीक्षांत समारोह में परेड के बाद सभी पुलिस आरक्षकों ने जमकर मस्ती की। जैसे ही 'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई' गाना बजा तो जवानों ने खूब ठुमके लगाए। सभी मस्ती में व्यस्त थे। सब के अंदर ट्रेनिंग पूरी करने की खूशी थी। छत्तीसगढ़ी गानों पर भी आरक्षकों ने खूब डांस किया। इस दौरान आस-पास के लोग मौके पर उन्हें देखने पहुंचे थे। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS