CG News : चरित्र शंका पर पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, टांगी से वार कर उतारा मौत के घाट

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में चरित्र शंका पर देर रात पति ने टंगिया से वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। मृतिका के पुत्र द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को टांगी समेत गिरफ्तार कर लिया है। इस निर्मम हत्या के बाद दो बच्चों के सिर से हमेशा के लिए मां का साया उठ गया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में घर मातम छा गया है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजखेता सतीपारा में घनश्याम मांझी की पत्नी बुधनी मांझी रात को घर से बिना बताए गायब थी। काफी देर बाद जब वो घर वापस लौटी तब पति ने उससे देर रात तक गायब रहने के बारे में पूछताछ की। पति द्वारा पूछे जाने के बाद भी पत्नी ने कोई जबाब नही दिया, तब पति के मन मे पत्नी के चरित्र को लेकर शंका गहराने लगी। पति द्वारा बार-बार पूछे जाने के बाद भी जब पत्नी ने कोई जबाब नही दिया। तब पति ने गुस्से में आकर चरित्र शंका पर देर रात पत्नी के ऊपर टांगी से वार कर दिया। जिससे मौके पर ही पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के दौरान मृतिका का बेटा एवं परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर मे सो रहे थे।
हत्या के बाद लाश के पास रातभर बैठा रहा पति
पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद पति पूरी रात पत्नी के शव के पास बैठा रहा। सुबह जब इस घटना के बारे में मृतिका के बेटे को उसकी दादी ने बताया।तब वह घर के अंदर जाकर देखा तो वहाँ उसकी मां मृत पड़ी हुई थी और पिता खून से सना टांगी लेकर वहां बैठा हुआ था। जिसके बाद उसने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।जिसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को टांगी समेत घर से गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति घनश्याम मांझी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह एएसआई नोहर साय प्रआ नंदकुमार प्रजापति आ पंकज देवांगन जितेंद्र सिंह संजय एक्का शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS