दहेज प्रताड़ना मामले में पति और सास-ससुर को जेल, संदिग्ध अवस्था में हुई थी नवविवाहिता की मौत

बेमेतरा। दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पति और सास-ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार जेल भेज दिया है। नवविवाहिता की संदिग्ध मौत होने के बाद मृत युवती के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ आरोप लगाए थे। inh news ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।
मामला बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंदी का है,जहां 2 साल पहले 22 वर्षीय नवविवाहिता ऋतु साहू की शादी हुई थी। ऋतु साहू की 6 दिसंबर को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इस पर मृतक के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या करने उकसाने की आशंका जताई थी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए। inh news ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद से पुलिस हरकत में आया।
पुलिस ने शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मामले में धारा 304 बी, 498 ए, 201, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। वहीं मायके वालों के बयान के बाद आज दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति नूनकरण साहू,सास परनिया साहू और ससुर हीरामणि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ उन पर हत्या के लिए उकसाने और छुपाने के तहत मामला दर्ज किया है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS