घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम

सुकमा। घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आये दिन विवाद होते रहता था। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
मामला छिन्दगढ़ थाना क्षेत्र के धोबनपाल ग्राम का है, जहां निवासी एर्रा माड़वी और उसकी पत्नी तुले माड़वी रोजाना आपस मे झगड़ते थे। कई दिनों से चल रही ऐसी ही लड़ाई में हमेशा एर्रा की माँ उनका बीच-बचाव कर शांत कराया करती थी, लेकिन बीच-बचाव करने पर एर्रा हमेशा अपनी माँ को भी मार कर भगा दिया करता था। बताया जा रहा है कि कल रात फिर पति पत्नी में विवाद हुआ तो माँ ने भी इनका बीच बचाव नहीं किया।
थोड़ी देर बाद सब शांत हो गया लड़ाई-झगड़े की चीखने चिल्लाने की आवाज बिल्कुल बंद हो गयी। माँ ने थोड़ी देर बाद आस-पास के कुछ लोगों के साथ जाकर देखा तो घर के रसोई में गुस्साए पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
कमरे के अंदर महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। छिन्दगढ़ थाना प्रभारी राकेश यादव और उनकी पूरी टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ा और उसे पुलिस थाना लाकर अपराध दर्ज किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS