पति की बर्बरता : बच्चों के सामने ही पत्नी पर टंगिया से किया हमला, मौके पर ही महिला की हुई मौत

पति की बर्बरता : बच्चों के सामने ही पत्नी पर टंगिया से किया हमला, मौके पर ही महिला की हुई मौत
X
भोजन परोसते समय विवाद से तिलमिलाकर पति ने बच्चों के सामने ही पत्नी पर टंगिया से हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर ....

कोरबा। शहर में लगातार हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक मामला थमता नहीं कि दूसरी घटना की खबर सामने आ जाती है। ऐसे ही भोजन परोसते समय विवाद से तिलमिलाकर पति ने बच्चों के सामने ही पत्नी पर टंगिया से हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय योगेंद्र श्रीवास कोरबा के कोहडिया में अपनी पत्नी मंजीता श्रीवास और दो बच्चों के साथ रहता है। योगेंद्र एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। रोज की तरह शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे योगेंद्र अस्पताल से घर पहुंचा। उसने थोड़ी देर बाद पत्नी से खाना परोसने को कहा। लेकिन पत्नी मंजीता ने खाना परोसने के बजाय विवाद शुरू कर दी। उस वक्त उसकी 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा भी वहां मौजूद थे। विवाद बढ़ने पर योगेंद्र ने बच्चों के सामने ही पत्नी पर टंगिया से जोरदार हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

पिता की करतूत और माँ की हालत देखकर दोनों बच्चे सहम गए। इस घटना के एक घंटे बाद योगेन्द्र ने खूद रिश्तेदारों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर को सील कर दिया और आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story