CG News : “आईबी प्रीमियर लीग 2.0” का समापन, कंपनी कर्मियों की देश के अलग-अलग हिस्से से 6 टीमों ने लिया हिस्सा

राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में आईबी ग्रुप ने 9 दिसम्बर को राजनांदगाव के दिग्विजय स्टेडियम में आईबी प्रीमियर लीग 2.0 की शुरुआत की गई। आईबी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पुरे देश के 6 जोन से आईबी के कई कर्मचारी शामिल हुए थे।
9 दिसंबर को महिला कर्मचारियों के लिए ‘वीमेन स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिला कर्मचारियों ने बैडमिंटन, खो-खो, डॉग एंड द बोन, टग ऑफ वॉर और रिले रेस जैसे खेलों में भाग लिया। वहीं 10 दिसंबर को पुरुष बैडमिंटन का आयोजन किया गया। इन खेलों के बाद 12 दिसम्बर से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट "एबिस कप" की शुरुआत की गई। इस क्रिकेट सीरीज़ में ज़ोनवाइज छः टीमों (नॉर्थ नवाब, ईस्ट एम्पायर, वेस्ट वॉरियर, साउथ सुप्रीम, सेंट्रल कमांडर्स और कॉर्पोरेट क्लासिक) ने हिस्सा लिया। 4 दिन चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉर्पोरेट क्लासिक और साउथ सुप्रीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए जगह बनाई और 15 नवंबर को हुए फाइनल मैच में कॉर्पोरेट क्लासिक ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एबिस कप की विजेता बनी।
नकद पुरुष्कार और ट्रॉफी से सम्मानित
आईबीपीएल 2.0 का समापन 15 दिसंबर को हुआ जिसमें आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, एचआर डायरेक्टर तनाज़ अज़ीज़ एवं कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसी दिन वीमेन स्पोर्ट्स डे, पुरुष बैडमिंटन और एबिस कप के सभी खिलाड़ियों और सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार, पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS