सेल्फी प्वाइन्ट पर मिली लाशों की हुई शिनाख्त, हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सेल्फी प्वाइन्ट पर मिली लाशों की हुई शिनाख्त, हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
X
परिवार वालों ने शवों के कपडों के आधार पर पहचान की है। बताया जाता है कि दोनों पेशे से वाहन चालक रहे हैं। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा का कहना कि दोनों की लाशें लगभग सप्ताह भर पुरानी है।

रायगढ़। पालीघाट के सेल्फी प्वाइन्ट में दो अज्ञात युवकों की लाश की शिनाख्त हो गई है। प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

दरअसल रायगढ़ जिले के तमनार थाना के अंतर्गत आने वाले पालीघाट में मिली दो लाशों के मामले में शिनाख्त करने के लिये मृतको परिवार वालों को बुलाया गया था। इनमें दोनों मृतकों की शिनाख्ती पवन उपाध्याय व प्रवीण ओझा के रूप में की गई है। परिवार वालों ने शवों के कपडों के आधार पर पहचान की है। बताया जाता है कि दोनों पेशे से वाहन चालक रहे हैं। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा का कहना कि दोनों की लाशें लगभग सप्ताह भर पुरानी है।

उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे

हासिल जानकारी के मुताबिक दोनों ही मृतक मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। अस्थाई तौर पर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रहते थे। यहां कुछ दिनों से आकर वाहन चलाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे। प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर माना जा रहा है कि यह मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है। संभावना है कि दोनों युवकों की हत्या कहीं और की गई है और उनके शवों को ठिकाने लगाने के लिए पालीघाट के सेल्फी प्वाइन्ट में फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच में पुलिसस को और भी सहायता मिल सकती है।

Tags

Next Story