IED ब्लास्ट : चपेट में आया CRPF का जवान, साथियों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल, रायपुर एयर लिफ्ट करने की तैयारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में मंगलवार को IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का एक जवान घायल हो गया, जहां घायल जवान को साथियों ने बीजापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक के बेहतर इलाज के लिए उसे राजधानी रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी है। घायल जवान का नाम दीपक पासवान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी(PLGA) सप्ताह को देखते हुए बीजापुर में फोर्स अलर्ट है। मंगलवार को CRPF 168 बटालियन के जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकाले थे, जो गलगम के जंगल में पहुंचे। सर्चिंग करते वक्त एक जवान दीपक पासवान का पैर प्रेशर IED की चपेट में आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। इससे जवान को गंभीर चोटें आईं हैं। साथियों ने फौरन घायल को घटना स्थल से निकाला। CRPF के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बीजापुर जिला अस्पताल लाया है, जहां घायल का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, बेहतर इलाज के लिए जवान को एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया जा सकता है।
8 दिसंबर तक माओवादी मना रहे PLGA सप्ताह
माओवादी बस्तर में 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मना रहे हैं। माओवादी अपने इस सप्ताह के दौरान किसी न किसी तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। माओवादियों के PLGA सप्ताह को देखते हुए बस्तर में फोर्स भी अलर्ट मोड पर है। अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज किया गया है।
हाल ही में 6 नक्सली हुए थे ढेर
हाल ही में बीजापुर जिले के पोमरा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 6 माओवादियों को ढेर किया था। इनमें से 4 की बॉडी भी रिकवर कर ली गई थी। साथ ही घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामान भी बरामद किए गए थे।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS