आईईडी बरामद : नक्सलियों के नापाक इरादों पर सीआरपीएफ ने फेरा पानी, Area clearance के दौरान निगरानी टीम को मिली सफलता

आईईडी बरामद : नक्सलियों के नापाक इरादों पर सीआरपीएफ ने फेरा पानी, Area clearance के दौरान निगरानी टीम को मिली सफलता
X
डीएसएमडी के माध्‍यम से आईईडी लगे होने का संकेत मिलते ही सुरक्षाबलों के बम्ब निरोधक दस्ते ने 1 जिंदा आईईडी टिफिन को सफलतापूर्वक बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। कैसे मिली सुरक्षाबलों को सफलता...पढ़िए पूरी खबर....

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। सुरक्षाबलों की सतकर्ता ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। किसी बड़ी घटना अंजाम देने के इरादे से लगाए एक जिंदा आईईडी टिफिन बम को निगरानी टीम ने एरिया क्लियरेन्स के दौरान बरामद किया और बम निरोधक दस्ते ने उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

जानकारी के मुताबिक 231 वीं वाहिनी आज सुबह 9 बजे अपने परिचालनिक क्षेत्र में सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के निगरानी में RSO duty बी/231 बटालियन एके देशबन्‍धु व एफ/231 बटालियन मुकेश कुमार चौधरी, उप कमाण्‍डेंट के नेतृत्‍व में निकली हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों की टुकड़ी, सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सर्तकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ रही थी।

10 किलोग्राम का था प्रेशर मेकानिज्‍म बम

कोण्‍ड़ासांवली से कमारगुड़ा कैम्‍प की ओर Area clearance करते हुए जा रहे थे, तभी वाहिनी के बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम को डी०एस०एम०डी० के माध्‍यम से आईईडी लगे होने का संकेत मिला उसके उपरांत एके देशबन्‍धु, सहायक कमाण्‍डेंट द्वारा ड्यूटी पार्टी को सर्तक किया व संदिग्‍ध इलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 1 जिंदा आईईडी टिफिन बम्‍ब प्रेशर मेकानिज्‍म वजन लगभग 10 किलोग्राम को सफलतापूर्वक बरामद कर सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍ड़ेंट 231 वीं वाहिनी के निगरानी में बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम द्वारा बम्‍ब को निष्क्रिय कर दिया। गया ।

अब तक 133 आईईडी बरामद कर चुकी है 231बटालियन

बता दें कि इससे पूर्व में भी माओवादियों ने इस वाहिनी के परिचालनिक क्षेत्र में कई आईईडी व स्‍पाईक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने की नाकाम कोशिशें करते रहे हैं। बावजूद इसके जवानों ने अपनी ड्यूटी का सतर्कतापूर्वक निर्वहन करते हुए माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया है। अब तक 231 बटालियन ने थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्‍ड़ा (सुकमा) में कुल 133 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया है।


Tags

Next Story