दूसरी बार टीका का टोटा, आज नहीं आए डोज तो बंद होगा वैक्सीनेशन!

राजनांदगांव. जिले में एक बार फिर से कोरोना टीका की कमी आ गई है। पहले भी एक बार टीका नहीं होने के चलते एक दिन का टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ था। जबकि आज यदि टीके की सप्लाई नहीं गई तो एक बार फिर से अभियान रूक जाएगा। जिले में अब महज पांच हजार डोज ही शेष रह गए हैं। जबकि रोजाना का टारगेट ही 15 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का है। वहीं दूसरी ओर अधिकांश सेंटरों में टीका लगवाने पहुंच रहे लोगों को रजिस्ट्रेशन में सर्वर की बाधा के चलते घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
प्रदेश सहित जिले में भी एक अप्रैल से वैक्सीनेशन अभियान का अगला चरण शुरू कर लिया गया है। इस चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों काे टीका लगाया जाना है। जिले में कोरोना का कहर बढ़ने का असर टीकाकरण में दिखने लगा है। रोजाना ही टीका लगवाने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वहीं दूसरी ओर अपने टारगेट को पूरा करने के लिए आनन-फानन में बूथ तैयार कर स्वास्थ्य विभाग भी अपनी जिम्मेदारियों से बचता हुआ नजर आ रहा है। कई बूथों में सेनेटाईजर की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है।
आज कम सेंटरों में टीकाकरण
बीते दो दिनों से जिले में करीब डेढ़ सौ सेंटरों में टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन टीके की कमी के चलते आज सभी सेंटरों में टीका नहीं लगाया जाएगा। महज पांच हजार डोज ही बचे होने के चलते केवल 50 सेंटरों में ही टीका लगाए जाने की जानकारी मिली है। हालांकि अफसर दावा कर रहे हैं कि जल्द ही टीका की अगली खेप आ जाएगी।
अब तक आए सवा लाख डोज
मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन के करीब सवा लाख डोज की सप्लाई की गई है। वहीं कोवैक्सीन के साढ़े सात हजार की एक खेप ही जिले को दी गई है। वहीं अब तक जिले में आए सभी डोज में अब महज पांच हजार ही टीका शेष रह गया है। यदि आज टीके नहीं आए तो जिले में आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा।
रोजाना लग रही भीड़
कोरोना के मामले में वृद्धि होते ही अब लोगों का रूझान वैक्सीनेशन की तरफ भी बढ़ने लगा है। रोजाना ही वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ने लगा है। शहर के वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है।
जिले में साढ़े तीन लाख को टीका का लक्ष्य
प्रदेश स्तर से मिले टारगेट के अनुसार राजनांदगांव जिले को 3 लाख 52 हजार लोगों को वैक्सीनेशन के इस चरण में टीका लगाने का टारगेट दिया गया है। इनमें अब तक करीब 45 हजार ने टीका का पहला डोज लगवा लिया है। जबकि शेष लोगों को पहला डोज 30 अप्रैल से पहले लगाने के लिए रोजाना करीब 15 हजार को वैक्सीनेट करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS