रेल नहीं तो लोहा नहीं : रेल सुविधाओं की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान...

जगदलपुर। रेल सुविधाओं की मांग को लेकर बस्तर में रेल आंदोलन द्वारा 15 जून से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही बस्तर के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े हुए युवाओं ने रेल लाइन आंदोलन नामक संगठन बनाया है। इस संगठन के बैनर तले बस्तर के युवाओं ने रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की है।
दरअसल, बीते तीन महीने युवाओं के दल ने डीआरएम से मुलाकात के साथ ही मामले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था। लेकिन अब तक मांगे पूरी न होने की स्थिति में रेल रोको आंदोलन की शुरुवात करने का ऐलान कर दिया है। इस आंदोलन में 500 संख्या में युवाओं द्वारा जगदलपुर में रेल्वे ट्रैक में प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही संगठन संयोजक साकेत शुक्ला ने बताया कि यात्री ट्रेनों के आलावा सभी माल वाहक ट्रेनों को भी रोका जाएगा। बता दें की बैलाडीला से लोह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम दर्जनों की संख्या में ट्रेनें जाती है। अगर युवा संगठन मांगों को लेकर रेल पटरियों पर उतरता है तो रेल विभाग को करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS