Ignorance: डॉक्टर्स और नर्स की गैरजिम्मेदारी ने ली दो नवजात की जान, गुस्साए परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

Ignorance: डॉक्टर्स और नर्स की गैरजिम्मेदारी ने ली दो नवजात की जान, गुस्साए परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
X
सीतापुर (sitapur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health centre) में देर रात प्रसव के दौरान दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर (doctor) और नर्स (nurse) पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया। पीड़ित परिजनों ने उपचार करने में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर...

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर (sitapur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health centre)में देर रात प्रसव के दौरान दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया। पीड़ित परिजनों ने उपचार करने में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।बता दें कि, सोमवार को दो गर्भवती महिलाएं प्रसूति कराने परिवार संग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। इनमें ग्राम रजौटी बरपारा निवासी रामेश्वर सुबह पांच बजे अपनी पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा था। वहीं ग्राम सुरेशपुर कुधरापारा निवासी माणिकचंद तीन बजे दिन में अपनी पत्नी को लेकर पहुंचा था।

वहां पर भर्ती होने के बाद दोनों गर्भवती महिलाओं को दर्द होने लगा। समय के साथ दर्द असहाय होता देख परिजनों ने ड्यूटी में मौजूद नर्स (nurse) को बुलाया। लेकिन ड्यूटी में मौजूद नर्स ने सीनियर नर्स के आने के बाद उपचार करने की बात कही और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। नर्स के इलाज करने से मना करने के बाद पीड़ित परिवार देर रात तक सीनियर नर्स और डॉक्टर्स का इंतजार करते रहे। इसके बाद भी उन्हें न सीनियर नर्स मिले और न हो कोई डॉक्टर। इसके बाद माणिकचंद की पत्नी ने उपचार के अभाव में देर रात 11 बजे प्रसव पीड़ा के दौरान मृत बच्चे को जन्म दिया।

स्वास्थ्य केंद्र में कराहती रहीं महिलाएं

इधर नवजात की मौत से लोग उबर भी नही पाए थे कि दो घंटे बाद रामेश्वर की पत्नी का बच्चा भी प्रसव के दौरान मृत पैदा हुआ। यह देखते ही रात को वहां ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) ने जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती एक गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज (medical college) के लिए रेफर कर दिया। दो घंटे के अंतराल में दो नवजात बच्चों की मौत से वार्ड का माहौल गमगीन हो गया। वहीं दोनों महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उपचार के अभाव में लापरवाह सिस्टम की भेंट चढ़े दो नवजात शिशुओं की मौत से परिजनों में काफी आक्रोश है। उन्होंने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया।इस मामले में पीड़ित पक्ष ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर्स और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लापरवाह डॉक्टर और नर्स पर की जाएगी कार्रवाई

वहीं बीएमओ डॉ जी आर कुर्रे ने कहा कि, मामला बेहद गंभीर है। जांच कमेटी बैठाकर मामले की जांच कराई जाएगी। घटना के दौरान जिस भी डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी थी उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, स्वास्थ्य केंद्र में दुबारा ऐसी गलती न हो इसका ख्याल रखा जायेगा।

Tags

Next Story