नोटिस की अनदेखी कर नेताम निकले प्रचार में : झारखंड पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी को सुबह 10 बजे का दिया था समय, भानुप्रतापपुर छावनी में तब्दील

नोटिस की अनदेखी कर नेताम निकले प्रचार में : झारखंड पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी को सुबह 10 बजे का दिया था समय, भानुप्रतापपुर छावनी में तब्दील
X
ब्रहमानन्द नेताम समेत 3 अन्य आरोपियों को 10 बजे तक कांकेर थाना पहुंचने का समय दिया गया था, लेकिन ब्रहमानन्द नेताम नोटिसे की परवाह ना करते हुए अपने प्रचार अभियान में निकल गए। कहा जा रहा है कि, वह सुबह से ही अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क में निकले थे। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड पुलिस ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस, पुलिस ने झारखंड के टेल्को थाने में दर्ज मामले को लेकर जारी किया है। इस नोटिस में नेताम को आज सुबह 10 बजे कांकेर थाने में आने के लिए कहा गया था।

इस मामले में एक तरफ झारखंड पुलिस ब्रहमानन्द नेताम का कांकेर थाने में इंतज़ार कर रही है, तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने ब्रहमानन्द का दौरा कार्यक्रम तय कर दिया है। भाजपा ने दिन भर ब्रह्मानंद नेताम का भानुप्रतापपुर विधानसभा में दौरा करने का कार्यक्रम तय किया है।

10 बजे तक का दिया था समय

वहीं, कोतवाली थाना छावनी में तब्दील हो गया है। भाजपा प्रत्याशी ब्रहमानन्द नेताम समेत 3 अन्य आरोपियों को 10 बजे तक कांकेर थाना पहुंचने का समय दिया गया था। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो चुकी है। दूसरे जिलों के भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कांकेर थाना पहुंच चुके हैं, लेकिन ब्रहमानन्द नेताम अब तक कांकेर थाना नहीं पहुंचे है।




जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में कहा जा रहा है कि, वह सुबह से ही अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क में निकले थे। ब्रहमानन्द के कोतवाली पहुंचने को लेकर अब भी संशय बरकरार है। ब्रहमानन्द के अलावा अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीम को अलग-अलग इलाकों में रवाना की गई है। धमतरी, बालोद जिले के अलग-अलग इलाकों में आरोपियों की तलाश की जा रही है। झारखंड पुलिस की टीम कांकेर में थाना में ही मौजूद है।



सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस

वहीं, भानुप्रतापपुर में भी भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच चुकी है। इस मामले पुलिस का कहना है कि, कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम भानुप्रतापपुर में होना है। इसलिए उनकी सुरक्षा के मद्देनजर यह व्यवस्था की जा रही है। उनका कहना है कि, पुलिस बल की उपस्थिति का ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी मामले से कोई लेना-देना नहीं है। देखें वीडियो...


Tags

Next Story