खुलेआम शराब का अवैध कारोबार : पान ठेलों तक में चल रहा गैर कानूनी व्यापार, सार्वजानिक स्थानों पर पी रहे दारू, जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

देवराज दीपक-सरिया। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से धड़ल्ले से हो रही अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। जिले सरिया बरमकेला क्षेत्र मे आबकारी विभाग कि लापरवाही के चलते छोटे-छोटे पान ठेले और अन्य गुमटीयों मे अवैध शराब कि बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। गांव देहात पंचधार, बोन्दा, खैरगढ़ी ऐसे दर्जनों गांव में अवैध शराब की बेखौब होकर बिक्री हो रही है। इस पर पुलिस विभाग भी मौन है। सरिया आबकारी अमला अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चुप्पी साधे बैठा है, जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है।
दरअसल बताया जाता है कि शराब की अवैध बिक्री के मामले में कोई ठोस कार्यवाई नहीं होने से इन दिनों होटल, ढाबा और अन्य ठिकानो पर अवैध शराब कि बिक्री होने लगी है। यहां सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध भी कोई कार्यवाही नहीं होने से, नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यहां सरकारी शराब दुकान से ही साठ-गांठ पर कई लोगों ने ऊंची क़ीमत वसूल कर, अवैध शराब बेचने का काम शुरू कर दिया है। इस मामले में आबकारी अमला को जानकारी होने के बाद भी, इस दिशा मे रोकथाम की कोई पहल नहीं कि जा रही है।
जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
सरिया बरमकेला में शराब अब बेरोक-टोक बिक रही है। इसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं। इससे कई परिवार टूट रहे हैं और वाहन दुर्घटनाएं हो रही है। जगह-जगह खुली शराब की दुकानों में धड़ल्ले से बिक रही शराब को देखकर भी आबकारी पुलिस शराब ठेकेदारों के सामने लाचार है। आबकारी पुलिस को यह जानकारी होने के बाद भी अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS