अवैध क्रशर प्लांट पर ताला : ग्रामसभा की अनुमति बिना चल रहा था प्लांट, कुंजाम के नतृत्व में ग्रामीण हुए एकजुट

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से अवैध रूप से चल रहे क्रशर प्लांट का मामला सामने आया है। जिले में क्रशर प्लांट का अवैध रुप से संचालन किया जा रहा है। बावजूद इसके राजस्व विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके कारण ग्रामीण सड़क पर उतरे आये है। इसके बाद रामाराम क्रशर प्लांट के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए और प्लांट को कराया बंद।
बिना ग्रामसभा की सहमति के 7 साल से चल रहा था क्रशर प्लांट
बता दें कि, भाकपा नेता मनीष कुंजाम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर जड़ा ताला। देखें वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS