घनघोर जंगल के भीतर अवैध खुदाई : कोयला ढोने के लिए जंगल उजाड़कर बना डाली सड़क, प्रशासन को कोई परवाह नहीं

रविकांत सिंह राजपूत-चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में अवैध कोयले का कारोबार बढ़ता जा रहा है। अवैध उत्खनन के चलते जंगलों को उजाड़ कर डेढ़ किमी की सड़क का भी निर्माण किया गया है। इस मामले में सरगुजा आईजी के निर्देश के बावजूद भी इस अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश नहीं लग रहा है।
दरअसल बीते दिनों एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ दौरे के दौरान सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देश दिया था। उसके बाद भी चिरमिरी में अवैध कोयले का उत्खनन नहीं रुक रहा है। चिरमिरी में संचालित हो रहे अवैध कोयले के कारोबार में बरतुंगा मैगजीन के पीछे वन देवी मंदिर के पास घनघोर जंगल को उजाड़ कर कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। घनघोर जंगल में कोल माफियाओं ने कोयला ले जाने के लिए जेबीसी से सड़क बना दी है।
वन विभाग की कृपा दृष्टि से संचालित अवैध कारोबार
बताया जा रहा है कि, वन विभाग की कृपा दृष्टि से भी यह अवैध कोयले का कारोबार संचालित है। वहीं, जिले के आला अधिकारी इस मामले से बेखबर हैं। प्रशासन की अनदेखी से अवैध कोयले का कारोबार फल फूल रहा है। जंगल में कोयला निकालने के लिए डेढ़ किलोमीटर तक सड़क बनाई गई है। कुर्सियां आमा नाला, बरतुंगा डीएवी स्कूल के पीछे कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन इन अवैध कार्यो को बंद कराने में नाकाम साबित हो रहा है। अब देखना यह है कि, आईजी के निर्देश का असर कब तक होता है और अवैध कार्य कब बंद होते है। देखें वीडियो..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS