अचानकमार में अवैध कटाई: लकड़ी तस्करों के साथ मिलीभगत पर कार्रवाई, प्रतिबंधित वन क्षेत्र में की जा रही थी कटाई..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में की जा रही कटाई के मामले में बीट गार्ड गोविंद कुमार रौतेल को निलंबित कर दिया गया है। दूसरी ओर रेंजर बीएस पंदराम को नोटिस भी जारी किया गया है। जंगल की अवैध कटाई करते हुए 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वनमंडल से सटे अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में टेंट लगाकर आरोपी रात के अंधेरे में लगातार पेड़ों की कटाई की जा रहीं थी। प्रतिबंधित वन क्षेत्र में कटाई के खिलाफ वनमंडल के गौरेला और पेंड्रा रेंज की टीम ने कार्रवाई की थी। लकड़ियों को जब्त करने के बाद भी गिरफ्तार आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर खबर दिखाई थी। इस पर ATR के डिप्टी डायरेक्टर ने तुरंत ही निणर्य लेते हुए बीट गार्ड गोविंद कुमार को निलंबित कर दिया।

बाइक छोड़कर भागने वाला बीट गार्ड ही निकला
24 सितंबर को वन विभाग ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी समय संयोग से मौके पर ATR का एक वनकर्मी भी पहुंचा था, लेकिन टीम को देखकर अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग गया था। बाद में बाइक को बरामद कर लिया गया था। बाद में बाइक बीट गार्ड गोविंद कुमार रौतेल की निकली थी।
55 लकड़ी, एक ट्रैक्टर और बाइक को बरामद किया गया
वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से साल की 55 लकड़ी, एक ट्रैक्टर और बाइक को बरामद कर लिया गया था। मरवाही वनमंडल की टीम ने ट्रैक्टर और लकड़ियों को कबीर बफर जोन के सुपुर्द कर दिया था। इतने बड़े पैमाने पर कटाई होने के बाद भी किसी भी वनकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसे लेकर लगाए जा रहे आरोपों के बाद आखिरकार बीट गार्ड को निलंबित किया गया है और रेंजर को नोटिस जारी किया गया है।
मिलीभगत लकड़ी तस्करों के साथ होने की आशंका
अचानकमार टाइगर रिजर्व के भीतर खुलेआम कटाई के मामले में कबीर बफर जोन के बीट गार्ड गोविंद कुमार रौतेल की मिलीभगत लकड़ी तस्करों के साथ होने की आशंका थी। माना जा रहा था कि उसी के संरक्षण में ये सारा खेल चल रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS