अचानकमार में अवैध कटाई : बफर जोन से धरे गए चार तस्कर, लकड़ी-ट्रैक्टर और बाइक भी जब्त

अचानकमार में अवैध कटाई : बफर जोन से धरे गए चार तस्कर, लकड़ी-ट्रैक्टर और बाइक भी जब्त
X
वनों की अवैध कटाइ की शिकायतें भी मिलती रही हैं। लेकिन इन दिनों लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अचानकमार अभयारण्य के बफर जोन तक घुसकर इमारती लकड़ियों की कटाई करने लगे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ का अचानकमार टाइगर रिजर्व अपने सघन वनों, जगली जानवरों की चहलकदमी और इमारती लकड़ियों के लिए देश भर में जाना और पहचाना जाता है। गाहे बगाहे यहां शिकार और वनों की अवैध कटाइ की शिकायतें भी मिलती रही हैं। लेकिन इन दिनों लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अचानकमार अभयारण्य के बफर जोन तक घुसकर इमारती लकड़ियों की कटाई करने लगे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन से पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। यहां पेड़ काटकर ले जा रहे चार तस्करों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। कबीर बीट में गौरेला रेंज और पेंड्रा रेंज ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। साथ ही 55 नग लकड़ी सहित ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पकड़े जाते हैं प्यादे

बहरहाल देखना होगा कि वन विभाग मौके पर मौजूद प्यादों को पकड़कर ही खुश हो जाती है या फिर शहरों में बैठे उन सफेदपोशों तक भी पहुंचने का प्रयास करती है, जो लकड़ी के इस अथाह सागर के असली मगरमच्छ हैं।


Tags

Next Story