पकड़ी गई अवैध शराब : 100 पौवा ले जाते पकड़े गए तीन कोचिए, दुकान के सेल्समैन्स की मिलीभगत से काला कारोबार

पकड़ी गई अवैध शराब : 100 पौवा ले जाते पकड़े गए तीन कोचिए, दुकान के सेल्समैन्स की मिलीभगत से काला कारोबार
X
शासकीय शराब दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसियों के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध शराब की बिक्री जोरों से हो रही है। वहीं पलारी स्थित देसी शराब दुकान से दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब विक्रेता को बेची गई 100 पाव शराब रंगे हाथ पकड़ाई। पढ़िए पूरी खबर...

पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें आ रही हैं। इसी क्रम में 100 पाव देसी मसाला शराब बेचने के लिए 3 युवक ले जा रहे थे, तब पुलिस ने इन तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले के शासकीय शराब दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसियों के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध शराब की बिक्री जोरों से हो रही है। वहीं पलारी स्थित देसी शराब दुकान से दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब विक्रेता को बेची गई 100 पाव शराब रंगे हाथ पकड़ाई। क्षेत्र में लगातार भारी मात्रा में शराब बिकने की शिकायतें आ रही है यह शराब शासकीय शराब दुकान के ही कर्मचारियों की मिलीभगत से शराब कोचियों को दी जा रही है।

100 पाव देसी मसाला शराब ले जा रहे थे

बुधवार की रात शासकीय शराब दुकान के पास से 100 पाव देसी मसाला शराब बेचने के लिए तीन युवक ले जा रहें थे। जब पुलिस की नज़र इन पर पड़ी तो पलारी पुलिस ने तीनों आरोपी को पकड़ लिया। जिस पर पलारी पुलिस के द्वारा 34/2 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उनको जेल भेजने की कारवाई की गई।

Tags

Next Story