illegal liquor : 'आर क्लब बार' से बरामद की अवैध शराब, इस शहर से आई शराब भी जप्त...

illegal liquor : आर क्लब बार से बरामद की अवैध शराब, इस शहर से आई शराब भी जप्त...
X
'आर क्लब बार' पर देर रात रेड मारी गई। यह कार्रवाई पुलिस और आबकारी विभाग ने की है...पढ़े पूरी खबर

रविकांत सिंह/कोरिया- छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर स्थित गंगाश्री होटल में संचालित 'आर क्लब बार' (R Club Bar) पर देर रात रेड मारी गई। इस दौरान बार में शराब की खपाई चल रही थी और मध्यप्रदेश की अवैध शराब भी बरामद की गई है। बता दें, पुलिस ने 46 पेटी अवैध शराब यानी 4 लाख 52 हजार की शराब जप्त की है। साथ ही क्लब बार के संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस और आबकारी विभाग की तरफ से की गई है।

Tags

Next Story