पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा : 69 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त...लग्जरी कार के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा : 69 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त...लग्जरी कार के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
X
अंतराज्यीय अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। शराब तस्कर को पकड़ने के लिए काफी समय से पुलिस की टीम लगी हुई थी। पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पढ़िए पूरी खबर

रविकान्त सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ़- छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में अंतराज्यीय अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। शराब तस्कर को पकड़ने के लिए काफी समय से पुलिस की टीम लगी हुई थी।एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में और एडिशनल एसपी निमेश बरैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस की सयुक्त टीम ने कार्रवाई में 69 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कई सालों से चल रही थी अवैध शराब की तस्करी...

जानकारी के मुताबिक, कई वर्षों से एमसीबी के साथ मधयप्रदेश के अनूपपुर जिला की सीमा से अवैध शराब की तस्करी जारी है। 4 लाख से ऊपर की अंग्रेज़ी शराब और इनोवा वाहन जब्त कर आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है। समय समय पर पुलिस कार्यवाही करती है। लेकिन अवैध शराब के तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले को लेकर नव पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, अवैध शराब तस्करी में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। जिले में सभी प्रकार के अवैध कार्यों पर लगाम लगाने की कोशिश हमारी टीम कर रही है।

Tags

Next Story