रेत माफियाओं का अवैध कब्जा: पाठशाला के अतिरिक्त कक्ष में बेखौफ ले रहे हैं शराब और कबाब का मजा, कहां है प्रशासन...

रेत माफियाओं का अवैध कब्जा: पाठशाला के अतिरिक्त कक्ष में बेखौफ ले रहे हैं शराब और कबाब का मजा, कहां है प्रशासन...
X
शासकीय प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष को रेत माफियाओं और उनके गुर्गों ने मधुशाला बना रखा है। जहां डेढ़ दर्जन से ज्यादा बाहरी लोग अवैध तरीके से डेरा जमाकर शराब और कबाब का जमकर मजा ले रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

यशवंत गंजीर-कुरूद। पाठशाला जो मंदिर की तरह ही पवित्र स्थल है। जहां बच्चों का भविष्य संवारा जाता है, उन्हें दिशा मिलती है। वहीं पाठशाला पर माफियों का कब्जा उसकी भूमिका पर सवाल उठा रहा है। बता दें कि, कुरुद जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोजी में एक ओर शासन लाखों-करोड़ों की लागत से विकासकार्य करवा रही है। वहीं वहां के सरपंच ने अपने निजी स्वार्थ के चलते यहां निर्मित शासकीय प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष को रेत माफियाओं और उनके गुर्गे को सौंपकर मधुशाला बना रखा है। जहां डेढ़ दर्जन से ज्यादा बाहरी लोग अवैध तरीके से डेरा जमाकर शराब और कबाब का जमकर मजा ले रहे हैं।

जब गांव की विकासगाथा की ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए हरिभूमि डॉट कॉम की टीम वहां पहुंची तो बहुत बड़ी विसंगति देखने को मिली। वहां करीब 10 लाख रुपयों की लागत से सन् 2013-14 में बनाए गए शासकीय प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष भवन में रेत माफियाओं के गुर्गों का अवैध रूप से जमावड़ा देखने को मिला। उन्होंने भवन को अपना अय्याशी अड्डा बना रखा है। हैरानी की बात यह है कि, इसकी भनक स्थानीय प्रशासन के साथ जिला के आला अधिकारियों को भी लग चुकी है बावजूद इसके अवैध घुसपैठियों पर कोई कार्रवाई नहीं नहीं की गई है। उल्टा ये गुर्गे सारे नियम-कानूनों को ताक में रखकर वहां से बेखौफ़ अपने हर काले-सफेद कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

शिकायतों के बाद भी अब तक नहीं हुई कार्रवाई

इस संदर्भ में ग्रामीण इंद्र नारायण साहू, जयमित्र साहू और पंच संजय साहू का कहना है कि, यहां रेत ठेकेदार के करीब 20 लोग करीब चार माह से रह रहे हैं। इसकी शिकायत हम अधिकारियों और नेताओं से कर चुके हैं। यहां के बड़बोला सरपंच जो अपने आप को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं, वे सारे फैसले अकेले ही लेते हैं। इसी के चलते गांव के शासकीय भवन में उन्होंने संदिग्ध किस्म के लोगों को पनाह दी है। वहीं इनकी मौजूदगी से ग्रामीणों ने गांव में अप्रिय घटना घटित होने की आशंका भी जताई है।

सरपंच ने कहा- इस मुद्दे को मत उछालो

जब इस संदर्भ में सरपंच थानेश्वर तारक से सवाल किया गया तो उन्होंने- इस मुद्दे को मत उछालो कहकर आगे कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।

Tags

Next Story