पुलिसकर्मी का अवैध वसूली का वीडियो वायरल, DSP से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

बालोद . बालोद के पलारी गांव में पुलिस आरक्षक पर अवैध वसूली किये जाने और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगा है. मामले को लेकर पलारी के ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत की. ग्रामीणों का कहना है की कंवर पुलिस चौकी का पुलिस कांस्टेबल वीरू कोसरे गाँव के एक होटल व्यवसायी से अवैध वसूली कर रहा था. ग्रामीणों के साथ हुए झूमाझटकी का वीडियो भी वायरल हुआ है.
ग्रामीणों ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कंवर चौकी का पुलिस कांस्टेबल वीरू कोसरे गाँव के होटल संचालक सुनील साहू के पिता द्वारकाराम साहू से 27 मई की रात 8 बजे अवैध वसूली कर रहा था. इस समय गांव वाले भी मौजूद थे. गांववालों ने पुलिस कांस्टेबल को काफी डांट-फटकार लगाई और इसका विडियो भी बनाया है. विडियो बनाता देख पुलिस ने अपना बैच नंबर छुपा दिया और वसूली किया हुआ पैसा जेब से गिराने लगा और फिर फ़रार हो गया.
इसके बाद कंवर पुलिस चौकी के एसआई सहित सारे पुलिस आरक्षक वहां आ पहुंचे और गांववालों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने लगे. इस घटना की जानकारी डीएसपी दिनेश सिन्हा को दी गयी लेकिन उनके द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अब ग्रामीणों ने पुलिस आरक्षक और मामले से जुड़े गांव के 4 लोगों की शिकायत एएसपी की है जो गांव में अपराध को बढ़ावा देते हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. एएसपी डी आर पोर्ते ने कहा कि मामले की जाँच की जाएगी उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी.


© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS