किसानों से अवैध वसूली : स्टाम्प वेंडर वसूल रहे दोगुनी कीमत, एसडीएम से की गई शिकायत

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर क्षेत्र में किसान स्टाम्प पेपर की आड़ में स्टाम्प वेंडरों के निर्धारित शुल्क के बजाए दोगुना राशि वसूले जाने से नाराज हैं। इसे लेकर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष ने एसडीएम से मिलकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि स्टाम्प वेंडर अवसर का लाभ उठाकर स्टाम्प पेपर बिक्री की आड़ में किसानों का दोहन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने इसे असंवैधानिक कृत्य करार देते हुए एसडीएम से इस अवैध उगाही पर रोक लगाने की माँग की।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों धान खरीदी केंद्र में धान बिक्री हेतु पंजीयन कराने किसानों में होड़ मची हुई है। पंजीयन का संयुक्त खाता होने के कारण दूसरे सदस्यों की सहमति के लिये किसानों को स्टाम्प पेपर की आवश्यकता पड़ रही है। इसके लिए तहसील कार्यालय में स्टाम्प पेपर लेने भारी संख्या में किसानो की भीड़ उमड़ रही है। इसका लाभ उठाते हुए स्टाम्प वेंडर स्टाम्प पेपर बिक्री की आड़ में किसानों से निर्धारित शुल्क से दोगुनी राशि वसूल रहे हैं। किसानों ने स्टाम्प वेडरों की यह करतूत जब ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा को बताई तो वो भड़क उठे।
दुबारा शिकायत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
किसानों की शिकायत पर तहसील कार्यालय पहुँचे ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष ने एसडीएम से मिलकर आपत्ति दर्ज कराते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष धरमपाल अग्रवाल सुखदेव राम नरेश बघेल तहसीलदार मुखदेव यादव समेत क्षेत्र के किसान उपस्थित थे। किसानों की शिकायत और ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष की आपत्ति के बाद एसडीएम रवि राही ने स्टाम्प वेंडरों की जमकर क्लास ली। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए स्टाम्प वेंडरों को निर्धारित शुल्क पर स्टाम्प पेपर बेचने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि दुबारा ऐसी शिकायत मिली तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS