अवैध रेत परिवहन: ठेकेदारों की सक्रियता से तीन हाईवा पकड़ाए, कुंभकर्णीय नींद में माइनिंग अधिकारी

विप्लव मल्लिक/दंतेवाड़ा। अवैध तरीके से रेत ढुलाई कर रहे तीन वाहनों को बचेली के ठेकेदारों ने पकड़ कर थाने में सुपुर्द किया है। यह खेल कई महीने से चल रहा है, फिर भी न तो खनिज विभाग और न ही आरटीओ इस पर कोई कार्रवाई करने को तैयार है। इससे लगता है कि सब कुछ इनकी मिलीभगत से ही चल रहा है।
प्रशासन ने आंखों में बांधी पट्टी
दंतेवाड़ा के बालूद बालपेट से तो 24 घंटे रेत उत्खनन व परिवहन जारी है। हैरानी की बात तो यह है कि जिन ट्रैक्टरों में रेत ढुलाई हो रही है, वहां विभाग के जिम्मेदार अधिकारी झांकने की भी जरुरत भी महसूस नहीं कर रहे हैं।
बालूद व बलपेट रेत खदान का मामला
जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के बालूद व बलपेट रेत खदान में तो यह नजारा किसी भी समय देखा जा सकता है। दोनों गांवों के बीच स्थित नदी से 24 घंटे रेत का उत्खनन हो रहा है। सबसे ज्यादा ढुलाई ट्रेक्टरों के माध्यम से हो रही है। ऐसे ट्रैक्टर जो एक ओर तो कंडम स्थिति में पहुंच चुके हैं तो दूसरी ओर इनके नंबर प्लेट भी नहीं दिख रहे हैं। यहां से हर रोज सैकड़ों ट्रिप रेत उत्खनन कर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से होते हुए लौहनगरी बचेली किरंदुल लाई जा रही है।
बचेली के ठेकेदारों ने दिखाई सक्रियता
सोमवार दोपहर पड़ताल में यह बात सामने आई कि 3 दस चक्का हाइवा वाहन में रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालकों से रॉयल्टी पर्ची पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। बचेली के ठेकेदारों ने सोमवार दिनांक 6 मार्च को वाहन क्रमांक सीजी 17 के एम 8345 वाहन क्रमांक सीजी 17 के एन 2990 वाहन क्रमांक सीजी 17 के एन 8345 नंबर के वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा है।
हैवी वाहनों से रात में भी रेत ढोई जा रही है जिन्हें को#ई पाबंदी नहीं है। किसी भी वक्त रेत लेकर ट्रक को नगर में कहीं भी लाया, ले जाया जा रहा है। यह अपने आप में खतरे का सबब है।
जांच अभियान को और सख्त किया जाएगा
थाना प्रभारी बचेली गोविंद यादव ने बताया कि स्थानीय ठेकेदार व टिप्पर मालिकों की शिकायत पर आज हमने तीन हाइवा ट्रक को पकड़ा जो की रेत से भरे हुए थे। उनको पकड़ कर थाने लाया गया है। जो ट्रके अवैध रूप से बिना रॉयल्टी पर्ची के परिवहन कर रहें थे इन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जांच अभियान को और सख्त कर दोषी वाहन संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS