खबर का असर : अब आसानी से आना-जाना कर सकते हैं ग्रामीण, खुला गेट, सीमेंट प्लांट ने नहर गेट की चाबी प्रशासन को सौंपी

देवेश साहू/बलौदाबाजार। एक बार फिर हरिभूमि डॉट कॉम के खबर का असर हुआ है। दरअसल, बलौदाबाजार जिले में श्री सीमेंट संयंत्र की ओर से ग्राम भरूवाडीह में नव निर्मित कॉलोनी के पीछे गुजरने वाली नहर को लोहे के गेट से बंद करने की खबर प्रकाशित होने के बाद अब प्लांट प्रबंधक हरकत में आए। इस गेट को शुक्रवार को खोल दिया गया है। साथ ही उसकी चाबी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सौंपी दी गई है। अब इससे ग्रामीण आसानी से आवाजाही कर सकते हैं।
गौरतलब है कि श्री सीमेंट संयंत्र का निर्माण रिहायसी कॉलोनी ग्राम भरूवाडीह में किया गया है। इस कॉलोनी के पीछे से बलौदाबाजार शाखा नहर से निकली हुई 9 नम्बर की सहायक नहर है। संयंत्र प्रबंधक की ओर से करीब 3-4 माह पहले नहर के दोनों सिरों पर गेट लगाकर बंद कर दिया गया था। उक्त नहर का उपयोग कृषक और ग्रामीण अपने ग्राम ठेलकी, पुरान स्थित खेतों में आवागमन के लिए करते हैं। वहीं मवेशियों को भी इसी तरह से ग्राम भरूवाडीह स्थित तालाब में पानी पीने के लिए लेकर जाते हैं। वर्तमान में गेट लगा दिए जाने की वजह से ग्रामीणों और मवेशियों को खेतों में घूमकर जाना पड़ता था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS