हरिभूमि डाट काम की खबर का असर : बोर्ड परीक्षा में नकल की होगी जांच, बनाई टीम, अब इस दिन डिप्टी कलेक्टर की निगरानी में होगी परीक्षा

हरिभूमि डाट काम की खबर का असर : बोर्ड परीक्षा में नकल की होगी जांच, बनाई टीम, अब इस दिन डिप्टी कलेक्टर की निगरानी में होगी परीक्षा
X
हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद बोर्ड परीक्षा में नकल प्रकरण मामले में डीईओ अजय मिश्रा की अनुशंसा पर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने एक्शन लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

मनेंद्रगढ़। हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हुए बोर्ड परीक्षा में नकल प्रकरण मामले में डीईओ अजय मिश्रा की अनुशंसा पर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने एक्शन लिया है। केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और समस्त पर्यक्षकों को परीक्षा के दायित्व से पृथक कर दिया गया है। कलेक्टर ने प्रकरण की जांच कार्यवाही के लिए तहसीलदार नागपुर श्रीकांत पांडेय और प्राचार्य बलराज पाल के नेतृत्व में टीम बनाई। डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश सिंह राजपूत के निगरानी में 21 तारीख से परीक्षा फिर आयोजित होगी। परीक्षाएं संचालित करने नई टीम भी बनाई गई है। बता दें कि हरिभूमि और inh न्यूज़ से कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा था कि केंद्राध्यक्ष बदलेंगे और डिप्टी कलेक्टर की निगरानी में फिर से परीक्षा होगी।

उल्लेखनीय है कि, जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के सिविल लाइन इलाके में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में 10वीं बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस स्कूल में शा. कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग, गुरुकुल स्कूल और ब्लॉसम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र में 144 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें 6 छात्र अनुपस्थित रहे। देखिए वीडियो-

तेजी से वायरल हुआ नकल कराने का वीडियो

17 मार्च शुक्रवार को कक्षा दसवीं का सोशल साइंस का पेपर था। परीक्षा समाप्त होने के बाद इस केंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इसमें शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ की शिक्षिका सुनीता कोल परीक्षा कक्ष में छात्रों को सरेआम नकल करवा रही थी। इस बारे में जब केंद्र अध्यक्ष एल टोप्पो से बातचीत की तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं कलेक्टर पी.एस ध्रुव से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो को देखने के बाद ही कुछ कर पाएंगे। अगर कोई वीडियो वायरल हुआ है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी से जांच करवा कर कार्यवाही करेंगे। देखिए वीडियो-

वायरल वीडियो में नकल करवाती नजर आ रही है शिक्षिका

वहीं वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका सुनीता कोल किस तरह नकल करवा रहीं हैं। हैरत वाली बात तो यह है कि उनके द्वारा पूरा परचा ही हल करवाया जा रहा है। जिस तरह से बोर्ड परीक्षा में शिक्षिका बेशर्मी के साथ नकल करवा रही है, उससे साफ है कि इस परीक्षा केंद्र में नकल माफिया सक्रिय हैं। ऐसे में अब जरुरी है कि जिस कक्षा में सुनीता कोल मैडम कि ड्यूटी लगी थी उस कक्षा के परीक्षार्थियों की कापी का मूल्यांकन विशेषज्ञओं द्वारा कराया जाए।

Tags

Next Story