विधानसभा सत्र पर भाजपा की अहम बैठक : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दो जिलों का दौरा...फिर होंगे विधायक दल की बैठक में शामिल...

रायपुर- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज मुंगेली और बिलासपुर के दौरे पर रहने वाले हैं। प्रदेश अध्यक्ष साव सुबह 10 बजे मुंगेली के लिए निकल चुके हैं। यहां आकर वे मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीबी कल्याण के 9 साल पर वार्तालाप कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 12 बजे संपर्क समर्थन अभियान में शिरकत करेंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष साव शाम 5.30 बजे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।
बीजेपी विधायक दल की बैठक पर होगा मंथन...
बीजेपी विधायक दल की बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास में होने वाली है। जिसमें कई विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद रहेंगे। आपकी जाकारी के लिए बता दें, विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने तैयारी में भाजपा जुट गई है। आज की बैठक में इस मुद्दे को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।दरअसल, 18 जुलाई से विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है। इसलिए भाजपा पहले से ही सतर्क हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS