कोविड चिकित्सा सेवा में नर्सिंग अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका

वैश्विक महामारी बनकर उभरे कोरोना संक्रमितों की चिकित्सा में नर्सिंग अधिकारियों ने सराहनीय पहल की है। उपचार व्यवस्था में उनकी भूमिका उल्लेखनीय है। बुधवार को एम्स और आंबेडकर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया।
एम्स के निदेशक डा. नितिन नागरकर ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया। कार्यक्रम संयोजक बंटी सिंह तंवर और विशोक एन. ने बताया कि इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। एम्स के ब्लड बैंक विभाग के डॉ. सौरभ लहरे ने नर्सिंग अधिकारियों की कोविड संक्रमण काल में नर्सिंग अधिकारियों निभाई जा रही दोहरी भूमिका की प्रशंसा की।
इस अवसर पर ब्लड बैंक विभाग द्वारा रक्तदान करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डॉ. रमेश चंद्राकर, डॉ. मीनल वासनिक, डॉ. अंकित जैन, अजय यादव, चिदम्बर कुलकर्णी, महेंद्र कुमावत, ओम प्रकाश, हेमंत कुमार, राजिंदर राठौर एवं कृष्णा प्रदीप इत्यादि उपस्थित थे।
सम्मानित हुआ नर्सिंग स्टाफ
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय की ओर से 76 नर्सिंग स्टॉफ को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इनमें से 7 नर्सिंग स्टॉफ को कोरोना काल में अति उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मान प्रदत्त किया गया। अस्पताल के फिजियोथेरेपी हाल से यह सम्मान समारोह ऑनलाइन जूम मीटिंग प्लेटफार्म पर तथा यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रसारित हुआ।
इस दौरान मेडिकल कालेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त तथा चिकित्सा अधीक्षक डा. विनित जैन ने दीप प्रज्वलित कर समस्त नर्सिंग स्टाफ को नर्स दिवस की शुभकामनाएं दीं। अति उत्कृष्ट सेवा के लिये उत्तरा ठाकुर, शिबू वेनु गोपाल, प्रतिभा नाग, अनामिका देवांगन, अमांदा कुजुर, शेफाली दास एवं अभिलाषा गुजराती सम्मानित हुईं।
इनके साथ ही श्रीमती नमिता डेनियल, श्रीमती उर्मिला कुर्रे, दुर्गेश नंदिनी, मंजू आर्या, निशा बघेल, केशरी कौशल , सीता ठाकुर, भावना ध्रुव, गीतांजलि नायर, वीना एक्का, सुशीला भारती, कल्पना साहू, शांति लकड़ा, लक्ष्मी पटेल, दीपमाला कुर्रे, प्रीति खेस तथा नीता राठौर एवं अन्य को भी कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS