रिसाली में गृह मंत्री की भांजी बनेंगी महापौर, मेयर की रस्साकशी में डॉ सीमा साहू का जोर सबसे ज्यादा

रिसाली में गृह मंत्री की भांजी बनेंगी महापौर, मेयर की रस्साकशी में डॉ सीमा साहू का जोर सबसे ज्यादा
X
रिसाली में मेयर पद का आरक्षण ओबीसी महिला हुआ है. यहां मेयर के लिए डॉ. सीमा साहू प्रबल दावेदार हैं. डॉ सीमा साहू गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की भांजी हैं.

भिलाई/रिसाली. रिसाली में मेयर पद का आरक्षण ओबीसी महिला हुआ है. यहां मेयर के लिए डॉ. सीमा साहू प्रबल दावेदार हैं. डॉ सीमा साहू गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की भांजी हैं. बता दें कि रिसाली चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिताने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया था. कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की इज्जत दांव पर लगी थी.

आख़िरकार रिसाली में कांग्रेस ने जीत का परचम फहरा दिया. हरिभूमि के सहयोगी न्यूज़ चैनल inh से खास बातचीत में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीते कल ही कहा था कि कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाया है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जीत सभी कार्यकर्ताओं की है. रिसाली में मेयर बनाने को लेकर बोले कि मुख्यमंत्री, संगठन और पार्षदों से चर्चा के बाद महापौर तय किया जाएगा.

Tags

Next Story