रात के अंधेरे में अनियंत्रित रफ़्तार से आई अज्ञात ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

बलौदाबाजार: ये बात सच ही है की रात में ट्रक सवार अपनी रफ्तार सायकल। मोटरसायकल। मवेशियों के लिए शायद ही कभी कम करते हों। इसके पीछे की वज़ह ये रहती है की ट्रक का मौसम (चालकों की भाषा में) टूट जाता है। गियर बदलना पड़ता है। रफ्तार वापस पकड़ने में समय लगता है। और पीछे अगर लोहे का माल लोड हो तो उसके आगे केबिन में आकर टकराने का डर होता है। कुछ इस तरह की घटना में जिले के पलारी गांव में बीती रात अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को अंधाधुंध रफ़्तार से ऐसी टक्कर मारी जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल मे सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक मोटरसाइकिल सवार अपने गांव जंगलोंर से रायपुर के लिऐ घर से निकले थे। दुर्घटना पलारी थाना क्षेत्र के खरतोरा नाका के पास हुई। जिसके बाद पलारी पुलिस घटना की जांच मे जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS