पैसे के विवाद में पत्नी को घोंपा चाकू, वार से पेट की अंतड़ी बाहर, हालत गंभीर,

रायपुर: डीडीनगर इलाके में पैसों के मामूली झगड़े में पति ने किचन से चाकू निकालकर पत्नी के पेट में कई वार किए। चार जगहों पर गंभीर चोंटे आने की वजह से उसे आंबेडकर अस्पताल दाखिल कराना पड़ा। प्रार्थिया शिवानी विश्वकर्मा ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह बजरंग नगर आमापारा में अपने परिवार सहित रहती है। बड़ी बहन रिंकी देवांगन, मनीष पुरी गोस्वामी से प्रेम विवाह कर अपने परिवार के साथ श्रीराम नगर चंगोराभाठा में रहती है। रविवार को बड़ी बहन रिंकी देवांगन की लड़की फोन कर बताया कि उसके पापा और मम्मी के बीच पैसे की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ तो पापा ने किचन में रखे चाकू से मम्मी को जख्मी कर दिया। उसने पेट में तीन से चार गंभीर वार किए, जिस वजह से गंभीर हालत में रिंकी बेसुध हो गई। तुरंत आस पड़ोस की मदद लेकर उसे आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थिया ने तुरंत अपनी मां बिमला विश्वकर्मा को फोन कर घटना की जानकारी दी। अस्पताल में मालूम हुआ कि चाकू के वार से पेट में एक तरफ से अतड़ी बाहर आ गई है। डॉक्टरों ने रिंकी की हालत नाजुक बताई है। मामले में परिजनों ने थाना में संपर्क किया। इसके बाद धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कराया गया। शिकायत थाना तक आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति मनीष को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS