रंगमंडल का उद्घाटन समारोह कल, चीफ गेस्ट होंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके

खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नाट्य विभाग के 'रंगमंडल का उद्घाटन समारोह' 10 जनवरी को रखा गया है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ शासन की राज्यपाल व इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलाधिपति अनुसुइया उइके बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर नवगठित रंगमंडल द्वारा मुंशी प्रेमचंद लिखित नाटक 'बड़े भाई साहब' का मंचन किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय के भरतनाट्यम विभाग द्वारा 'अरपा पैरी के धार' गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी।
आयोजन की तैयारियों को लेकर आज कुलपति पद्मश्री ममता (मोक्षदा) चंद्राकर ने अधिकारियों की बैठक ली। कोविड-19 को देखते हुए मात्र विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य ही कार्यक्रम में भाग लेंगे। कुलपति के द्वारा निर्देशित किया गया है कि पूरे आयोजन की तैयारियों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति कार्यालय में आहूत बैठक में कुलसचिव प्रो. आई.डी. तिवारी, प्रो. मृदुला शुक्ला अधिष्ठाता (कला संकाय), प्रो. नीता गहरवार अधिष्ठाता (नृत्य संकाय), डाॅ. हिमांशु विश्वरूप अधिष्ठाता (संगीत संकाय), प्रो. काशीनाथ तिवारी अधिष्ठाता (लोक संगीत एवं कला संकाय), प्रो. एसपी चौधरी अधिष्ठाता (दृश्य संकाय) रंगमंडल के प्रमुख डॉ. योगेंद्र चौबे, जन सम्पर्क अधिकारी विनोद डोंगरे आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के नवगठित रंगमंडल के उद्घाटन के इस समारोह को पूर्व में भव्य स्वरूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, किंतु कोविड-19 की परिस्थिति के दृष्टिगत इसे संक्षिप्त स्वरूप में सम्पन्न किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS