महात्मा गांधी इंडस्टिमल पार्क का शुभारंभ: स्वयं सहायता महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, मुर्रा और ब्रेड मुनीम इकाई की स्थापना

महात्मा गांधी इंडस्टिमल पार्क का शुभारंभ: स्वयं सहायता महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, मुर्रा और ब्रेड मुनीम इकाई की स्थापना
X
सरगुजा जिले में महात्मा गांधी इंडस्टिमल पार्क का शुभारंभ किया गया। ग्राम तरागी में मुर्रा निर्माण इकाई और मंगारी में ब्रेड निर्माण इकाई की स्थापना की गई। पढ़िए पूरी खबर...

आशीष कुमार गुप्ता-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली के ग्राम तरागी और मंगारी में महात्मा गांधी इंडस्टिमल पार्क का शुभारंभ किया गया। बता दें कि, पार्क खोलने का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसमें ग्राम तरागी में मुर्रा निर्माण इकाई और मंगारी में ब्रेड निर्माण इकाई की स्थापना की गई।

इंडस्टिमल पार्क के शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुगिया मिंज और उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महतारी योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत ग्राम तरागी में 60 महिलाओं और मंगारी में 70 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस अवसर पर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस योजना का लाभ पाकर समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभारव्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

इंडस्टिमल पार्क के शुभारंभ के दौरान जनपद सीईओ विजय श्रीवास्तव, बीपीएम संदीप सोनी, शेखर गुप्ता, एसडिओ चंद्रभान, राजाराम कुजुर, परशुराम आंडिलय, सत्येंद्र सिंह, संजय पैकरा, दिव्य पैकरा, जगेश्वर, निरासिंह, कल्पना, नरेन्द्र साय, अशोक सहित समूह की महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story