वंदे भारत के गुजरने से पहले हादसा : सर्चिंग के लिए निकली पार्टी में शामिल जवान की ट्रेन से कुचलकर मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बम स्क्वाड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जवान नागपुर से बिलासपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा के लिए निकले थे। यह हादसा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुआ है। सीमावर्ती धुर नक्सल क्षेत्र सालेकसा में पुलिस अफसर और जवानों की टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रैक पर ट्रेन आ गई गई और जवान उसकी चपेट में आ गया। इस घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस और रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, आज से नागपुर से बिलासपुर तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है। वहीं नागपुर में VVIP मूवमेंट और देश की चर्चित और प्रतिष्ठित ट्रेन सेवा शुरू होने के कारण रेलवे अफसरों के साथ ही रेलवे सुरक्षाबल बढ़ाई गई है। जीआरपी के साथ ही लोकल पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। वहीं डोंगरगढ़ स्टेशन से आगे महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र सालेकसा और दारेकसा जंगली इलाका है। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में यहां सुरक्षा और भी तेज कर दी गई है। इसी दौरान जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी अचानक से ट्रेन आई और ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत हो गई ।
धड़धड़ाते हुए आई सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और कुचलकर निकल गई
बता दें कि, गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत आरक्षक विजय नसीने भी सर्चिंग टीम में शामिल थे। गोंदिया पुलिस के डॉग स्क्वायड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ वे डोंगरगढ़ रेलवे सुरक्षाबल के प्रधान आरक्षक करतार सिंह के साथ बोरतलाव और दरेकसा के बीच सेक्शन पर रेलवे ट्रैक पर एन्टी सबोटेज चेकिंग कर रहे थे। जिस लाइन पर चेकिंग कर रहे थे, उसी समय अचानक सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए आ गई और आरक्षक विजय नसीने ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में आरक्षक विजय नसीने के शरीर के कई टुकड़े हो गए और ट्रेन वहां से गुजर गई। इसके बाद वहां मौजूद जवानों को इस घटना की जानकारी हुई, तब उन्होंने आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS