विवाद से विश्वास योजना में कर मामले का निपटारा करने 28 फरवरी तक मोहलत

छत्तीसगढ़ राज्य में लंबे अरसे से विवादित आयकर मामले को सुलझाने के लिए इस वर्ष वित्त मंत्रालय विवाद से विश्वास योजना लेकर आया है। इस योजना के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए विवादित कर मामले को सुलझाने आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त आरके पालिवाल ने जानकारी दी। साथ ही आयकर आयुक्त ने छत्तीसगढ़ के करदाताओं की प्रशंसा की।
श्री पालिवाल के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पुराने विवादित कर मामलों की संख्या 36 हजार है। राज्य में ऐसे विवादित कर मामले जिन्हें विवाद से विश्वास योजना के तहत सुलझा लिया जाएगा। इनकी संख्या 8 हजार 87 है। आयकर आयुक्त के मुताबिक जिन लोगों के मामले विवाद से विश्वास योजना के तहत सुलझा लिया जाएगा उन्हें 31 मार्च तक राशि जमा करनी होगी। साथ ही 31 मार्च के बाद ऐसे लोग 10 प्रतिशत जुर्माना राशि के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।
15 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने राशि जमा की
विवाद से विश्वास योजना के तहत देश में जितने विवादित कर मामले हैं। उसमें से 25 प्रतिशत करदाताओं ने मामले के निपटारा के लिए आवेदन किया है जबकि मध्यप्रदेश में रेसियो 30 प्रतिशत का रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के 40 प्रतिशत करदाताओं ने विवादित कर मामलों के निपटारा के लिए आवेदन दिया है। 8 हजार 87 करदाताओं में से 3 हजार 265 लोगों ने अपने विवादित कर मामलों के निपटारा के लिए आवेदन दिया है।
राज्य के करदाताओं की तारीफ
आयकर आयुक्त श्री पालीवाल ने छत्तीसगढ़ के करदाताओं की तारीफ करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के करदाता किसी भी तरह के विवादित मामलों में उलझना नहीं चाहते। विवादित मामलों के जल्द से जल्द निपटारा करने में विश्वास करते हैं। इसी वजह से छत्तीसगढ़ में विवादित कर मामलों के निपटारा के लिए ज्यादातर करदाताओं ने आवेदन दिया है। 40 प्रतिशत के रेसियो को आयकर आयुक्त ने देश के रेसियो से बेहतर बताया। साथ ही छत्तीसगढ़ के करदाताओं ने विवाद से विश्वास योजना में जो विश्वास व्यक्त किया है। वह देश के किसी अन्य राज्यों से बेहतर है।
ये कर सकते हैं अपील
श्री पालीवाल के मुताबिक विवाद से विश्वास योजना के तहत ऐसे डिस्पुटेड मामले जो 31 जनवरी 2020 तक कमिश्नरी के साथ किसी अन्य न्यायालयों में अपील किए हों वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आयकर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया है कि विवाद से विश्वास योजना में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं। जो 45-50 वर्ष पुराने विवादित कर मामले जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। ऐसे लोगों ने विवादित कर मामलों के निपटारा करने आवेदन दिया है।
राजस्व वसूली से ज्यादा महत्वपूर्ण मामलों का निपटारा
आयकर आयुक्त के मुताबिक विवाद से विश्वास योजना लाने का उद्देश्य राजस्व वसूली करने से ज्यादा महत्वपूर्ण विवादित कर मामलों का निपटारा करना है ताकि कारोबारी फ्री माइंड से अपना कारोबार संचालित कर सकें। आयकर आयुक्त के मुताबिक इस योजना में आयकर विभाग को टैक्स रिफंड की राशि भी देना पड़ेगा।
जनवरी तक सवा हजार करोड़ टैक्स वसूली
छत्तीसगढ़ कोरोना काल में टैक्स वसूली करने में अव्वल रहा है। आयकर विभाग से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 1024.9 करोड़ रुपए टैक्स वसूली हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS