छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे, मचा हड़कंप

Raipur IT Raid: आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, दुर्ग तथा धमतरी में लोहा कारोबार, उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों (Industrialists) के अलावा राइस मिलरों के यहां तीसरे दिन भी छापे की कार्रवाई जारी रही। आयकर विभाग के अफसरों ने कारोबारियों (Traders) के ठिकानों से अब तक एक करोड़ रुपये सीज किए हैं। साथ ही, लोहा कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर हवाला के जरिए ट्रांजेक्शन (Transaction) करने की जानकारी मिली है।
आयकर विभाग (Income Tax department) के अफसरों ने लोहा कारोबारियों के यहां से 70 लाख रुपये और राइस मिलरों (Rice Millers) के यहां से 25 लाख रुपये कैश सीज किए हैं। लोहा कारोबारियों के 11 लॉकरों के बारे में आयकर अफसरों को जानकारी मिली है। लोहा कारोबारियों के साथ ही राइस मिलरों द्वारा करोड़ों रुपए के कच्चे में लेन-देन करने की जानकारी आयकर अफसरों को मिली है।
Also Read: Income Tax Raid: दिल्ली से बंगाल तक ज्वैलर्स के परिसरों पर IT की रेड, जानें क्या रही वजह
लोहा कारोबारियों का ज्यादातर काम कच्चे में
आयकर अफसरों (Income Tax Officers) को अलग-अलग लोहा कारोबारियों के 10 करोड़ रुपये में कच्चे में ट्रांजेक्शन करने की जानकारी मिली है। वहीं लोहा कारोबारियों (Tron Traders) ने अपने कर्मचारियों को 10 करोड़ रुपये कच्चे में सैलरी दी है। लोहा कारोबारियों द्वारा 15 करोड़ रुपये अनअकाउंट लेन-देन करने की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगने की बात सूत्रों ने बताया है। आने वाले दिनों में आईटी ऑफिसर (IT Officer) ऑपरेट कर लॉकरों के बारे में जानकारी एकत्रित करेंगे। लोहा कारोबारियों के दो करोड़ रुपये कैश में जमीन खरीदने की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगने की बात बताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS