सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी : छोटे शहरों में भी मिलने लगीं मुफ्त डायलिसिस, सिटी स्केन जैसी सुविधाएं

सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी : छोटे शहरों में भी मिलने लगीं मुफ्त डायलिसिस, सिटी स्केन जैसी सुविधाएं
X
पिछले कुछ सालों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जिला काफी सुदृढ़ हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लोग लाभ उठा रहे हैं, वहीं जिला चिकित्सालय में पिछले कुछ सालों में ही बड़े शहरों की तरह सुविधा मिलने लगी है। पढ़िए पूरी खबर...

मुकेश सिंह बैस/जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है। इसका असर जांजगीर-चांपा जिला में भी देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जिला काफी सुदृढ़ हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लोग लाभ उठा रहे हैं, वहीं जिला चिकित्सालय में पिछले कुछ सालों में ही बड़े शहरों की तरह सुविधा मिलने लगी है। सरकारी अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण का लाभ आम जनता को मिल रहा है।

जिला अस्पताल में बड़े शहरों की तरह जांच और उपचार

जिले के सबसे बड़े 100 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में कुछ साल पहले तक सुविधाओं की कमी थी। लोगों को बेहतर उपचार के लिए बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब इस अस्पताल की दशा बदल चुकी है। जिला अस्पताल में अब बड़े शहरों की तरह जांच और उपचार की सुविधा मिल रही है। किडनी के मरीजों के लिए सालभर पहले ही यहां डायलिसिस सेंटर खोला गया है। सेंटर में अब तक 3 हजार 9 सौ डायलिसिस किए जा चुके हैं। देखिए वीडियो-

ये सेंटर्स खोले गए

सिटी स्केन की सुविधा भी हाल ही में शुरू की गई है। इसके आलावा कैंसर रोगियों के लिए कीमो थेरेपी सेंटर, कमजोर बच्चों के लिए डीईआईसी, मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्पर्श क्लीनिक भी खोला गया है। अब मरीजों को बाहर जाकर इलाज कराने में होने वाले खर्च के साथ ही शारीरिक और मानसिक परेशानी से मुक्ति मिल गई है।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में 24 घंटे उपचार की सुविधा

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पिछले कुछ सालों में ही स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। जिले के 2 पीएचसी में सिजेरीयन और ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है। वहीं 3 पीएचसी में भी ऑपरेशन थिएटर का निर्माण चल रहा है। गांव-गांव में आसानी से उपचार के लिए जिले में 161 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर्स में गर्भवती महिलाओं के सिजेरीयन ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। साथ ही 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में 24 घंटे उपचार की सुविधा दी जा रही है। देखिए वीडियो-

जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सुविधा विस्तार का काम लगातार जारी है। अब जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इससे आने वाले दिनों में जिलेवासियों को महानगरों की तरह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Tags

Next Story